बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की भर्ती होगीः मंत्री
राज्य सरकार स्कूलों के लिए 1.60 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। हर विधायक से 10-10 स्कूलों की सूची मांग कर सभी 243 विधायकों की अनुशंसा पर उनके क्षेत्र के खराब कुल 2430 स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार होगा। गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट के तहत शिक्षा विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रखते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ये घोषणा की। 47512 करोड़ के प्रथम अनुपूरक बजट में शिक्षा का बजट करीब 10,391 करोड़ रुपए है। मंत्री ने कहा कि बालिकाओं, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति-पिछड़ा को ध्यान में रख कुल बजट में 18% राशि शिक्षा विभाग के लिए निर्धारित की गई है। शिक्षा में सुधार के लिए ही 1.73 लाख शिक्षकों की नियुक्ति एक बार में की गई है। निकाय शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा ली जा रही है जिसमें 1.87 लाख शिक्षक पास हो चुके हैं।
Post a Comment