सहायक अध्यापिका पर डीएम खफा, स्पष्टीकरण तलब
पीटार लर्निंग से बढ़ाए नौनिहालों की दक्षता, पढ़ाए पाठों का कराए रिवीजन यूपीएस रतसिया के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका पूर्णिमा कृषि विज्ञान पुस्तक का प्रथम पाठ पढ़ाती मिली। डीएम ने शिक्षिका से कहा कि जुलाई माह समाप्त होने को है, अभी प्रथम पाठ ही पढ़ाया जा रहा।
इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एबीएसए को निर्देश दिए की सहायक अध्यापिका पूर्णिमा का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। वही अन्य क्लास रूम में जाकर अध्ययनरत नौनिहालों का शैक्षिक स्तर भी जांचा। निर्देश दिए कि बच्चों के शैक्षिक हित में तीन दिवस के अध्ययन के उपरान्त पढ़ाए गए पाठों का रिवीजन कराया जाना जरूरी है, ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ाई गई सामग्री को गहराई से आत्मसात कर सके।
पीयर लर्निंग के माध्यम से छात्रों की दक्षता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एबीएसए को निर्देशित किया कि विद्यालयों में पर्याप्त प्रकाश एवं विद्युत यंत्रों यथा पंखा, पम्प आदि की क्रियाशीलता की समय-समय पर जॉच अवश्य करा ली जाए।
Post a Comment