बेसिक शिक्षकों के पदोन्नति की तैयारी, मांगी वरिष्ठता सूची

 बेसिक शिक्षकों के पदोन्नति की तैयारी, मांगी वरिष्ठता सूची



बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतःजनपदीय समायोजन की प्रक्रिया के बीच अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति की तैयारी शुरू कर दी गई है। परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर जनपद में तैयार शिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची मांगी है। कहा है कि इसे विशेष वाहक से हार्ड एवं साफ्ट (एक्सलसीट) में 27 जुलाई तक अनिवार्य रूप से परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



पदोन्नति की प्रक्रिया पहले भी शुरू की गई थी। 24 अप्रैल, 2023 को इस संबंध में परिषद सचिव ने पत्र जारी किया था। निर्देशित किया था कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर आपत्ति मांगकर अंतिम रूप से प्रकाशित कराते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण कराएं। इसके आलोक में कहा है कि निश्चित तौर पर जनपदों में प्रक्रिया निश्चित तौर पर पूर्ण कर ली गई होगी, इसलिए वरिष्ठता सूची जल्द उपलब्ध कराई जाए।


उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों के समायोजन से पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराए जाने की मांग बेसिक शिक्षा निदेशक एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा से की थी, ताकि सरप्लस शिक्षकों की समस्या भी खत्म हो सके। उन्होंने कहा, शिक्षक वर्ष 2008 से पदोन्नति मिलने की प्रतीक्षा में हैं। अब पदोन्नति दिए जाने पर हजारों शिक्षक लाभान्वित होंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post