चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप
प्रयागराज : माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हजारों पद खाली होने का मुद्दा भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ने उठाया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा ने कहा कि खाली पदों की सूचना विभाग ने विद्यालयों से एकत्र की हैं तथा यह पद संविदा पर भरे जाने हैं। इसके पूर्व दिसंबर 2023 में इन खाली पदों के प्रति आनलाइन आवेदन भी भराए गए थे। लोकसभा चुनाव के पूर्व कुछ जगह करीब 150 से 200 तक पद भरे गए हैं। उन्होंने भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से लोग नियुक्ति के लिए नहीं मिल रहे हैं।
Post a Comment