स्कूलों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को तीन दिनों के अंदर मिलेगा वेतन
जिले के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग (संविदा) पर बहाल कर्मियों का वेतन तीन दिनों में भुगतान किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने सभी डीइओ को संविदा पर बहाल कर्मियों का वेतन व मानदेय आवंटित करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि अलग-अलग कैटेगरी वाइज संविदा पर बहाल कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. जिन कर्मियों का वेतन या मानदेय लंबित है, उन्हें तीन दिनों में भुगतान किया जायेगा. विभाग के निर्देश में बताया गया है कि संविदा पर बहाल कर्मियों की ओर से शिकायत की जा रही थी कि बिना समुचित कारण के महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है. विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने कहा है कि किसी भी कर्मी का वेतन लंबित रखा जाता है तो कार्रवाई की जायेगी ।
Post a Comment