दो साल बाद भी रिटायर शिक्षकों को नहीं मिल पाया इंश्योरेंस का पैसा

दो साल बाद भी रिटायर शिक्षकों को नहीं मिल पाया इंश्योरेंस का पैसा



उन्नाव। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रहे सेवानिवृत शिक्षकों की बचत और बीमा की जमा राशि नहीं मिल पा रही है। सत्र 2021-22 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों की पत्रावलियां कार्यालय वित्त लेखा अधिकारी उन्नाव में जमा होने के बाद भी अभी तक बीमा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि विभाग के पास इस विषय में धन राशि उपलब्ध है। कार्यालय वित्त एवं लेखा अधिकारी में कार्यरत बाबू एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह प्रक्रिया लंबित है। 




विभाग में बरसों अपनी सेवाएं देने की बाद भी सेवानिवृत्ति कर्मचारी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इरफान अली, चेतराम, शशि शुक्ला, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार समेत अनेक सेवानिवृत्ति शिक्षक कार्यालय की लापरवाही के कारण हो रहे विलंब का शिकार हैं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने इस विषय पर रोष जताया। कहा है कि इतने वर्षों की सेवाएं देने के बाद भी अब यह शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद चक्कर काटने को मजबूर हैं। इस विषय पर जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए एवं लापरवाह कार्यालय कर्मियों पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post