शिक्षकों का ग्रुप का लाइफ इंश्योरेंस कराए प्रशासन: संघ
बेतिया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर और प्रधान सचिव विपिन कुमार यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षकों का ग्रुप जीवन बीमा कराया जाए। जिले के चार प्रखंड ठकराहा, पिपरासी, भीतहा मधुबन,नौतन और बैरिया के कई पंचायत के विद्यालय नदी से घिरा हुआ है। बाढ़ के कारण शिक्षकों के आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। पिपरासी प्रखंड के कई विद्यालय ऐसे हैं जैसे प्राथमिक विद्यालय बलुआ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मदराहवा, प्राथमिक विद्यालय टाड़ी टोला दो नदियों से घिरा हुआ है फिर भी वहां के शिक्षक नदी पार कर विद्यालय जाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह ठकरहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बड़की रखीय ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय जई टोला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर में भी विद्यालय को आने-जाने में परेशानी होती है।
Post a Comment