बिहार में डोमिसाइल लागू हो : प्रशांत
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार के युवाओं में बेरोजगारी है और नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोग ले जा रहे हैं। बिहार में डोमिसाइल लागू किया जाना चाहिए, ताकि बेरोजगारी का दंश झेल रहे बिहारी युवाओं को रोजगार मिल सके और पलायन कम हो।
वह रविवार को बापू सभागार में जन सुराज की ओर से आयोजित युवा संवाद को संबोधित कर रहे थे। प्रशांत ने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि आपके बीच से ही लोग मुखिया, जिला परिषद, विधायक आदि बनेंगे।
Post a Comment