व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर कॉल सेवा बंद नहीं होगी


नई दिल्ली, एजेंसी। व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे चैटिंग ऐप्स के जरिए की जाने वाली मुफ्त ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को लेकर दूरसंचार विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने इन ऐप्स के जरिए किए जाने वाले कॉल पर फिलहाल किसी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियों को बढ़ा झटका लगा है।



दरअसल, दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों - एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने इस कॉलिंग पर रोक लगाए जाने की मांग कई बार की


इनका कहना था कि नया टेलीकम्युनिकेशन एक्ट व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर भी लागू होना चाहिए। ओटीटी ऐप्स को भी नियमित करने की जरूरत है, क्योंकि ये भी कॉलिंग सेवा प्रदान करते हैं। इस पर दूरसंचार विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार फिलहाल इस कॉलिंग को बंद नहीं करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post