खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्थान पर किसी प्राइवेट कर्मी को भेजकर निरीक्षण कराने पर BEO SIR से मांगा स्पष्टीकरण

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्थान पर किसी प्राइवेट कर्मी को भेजकर निरीक्षण कराने पर BEO SIR से मांगा स्पष्टीकरण

  खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्थान पर किसी प्राइवेट कर्मी को भेजकर निरीक्षण कराने पर BEO SIR से मांगा स्पष्टीकरण



श्रीमती अल्का पटेल, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बोड़ेपुरवा, विकास खण्ड सफीपुर के द्वारा दिनांक 02 सितम्बर, 2024 को अधोहस्ताक्षरी से मिलकर शिकायत की गयी कि इनके द्वारा अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण दिनांक 16 अगस्त, 2024 को प्रातः 8:16 बजे व्हाट्सऐप के माध्यम से अपनी तैनाती के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक को सूचित किया गया कि यह अपना मेडिकल डाल रही हैं और पुनः प्रातः 8:17 बजे सूचित किया गया कि सर्वर काम नहीं कर रहा है। उक्त के पश्चात इनके द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 16 व 17 अगस्त, 2024 का चिकित्सीय अवकाश आवेदित किया गया। श्रीमती पटेल द्वारा शिकायत की गयी है कि आपके द्वारा दिनांक 16 अगस्त, 2024 को द्वेष भावना व नियम विरूद्ध तरीके से स्वयं विद्यालय न आकर अपना विभागीय निरीक्षण पोर्टल अपने कार्यालय में कार्यरत एक प्राइवेट कर्मी श्री आलम को देते हुए विद्यालय भेजकर प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल पर इन्हें चिकित्सीय अवकाश पर होने के बावजूद अनुपस्थित दर्शाते हुए एक दिवस का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया, जबकि नियमतः प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल का संचालन आपके द्वारा ही किया जाना अनिवार्य है साथ ही श्रीमती पटेल द्वारा साक्ष्य के रूप में निरीक्षणकर्ता श्री आलम की स्टाफ के साथ सेल्फी भी उपलब्ध करायी गयी है।



अतः उक्त शिकायती प्रार्थनापत्र की छायाप्रति संलग्नकों सहित आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही हैं कि इस पत्र की प्राप्ति के 03 दिवस के अन्दर शिकायती प्रार्थनापत्र में उल्लिखित तथ्यों के सन्दर्भ में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें / वस्तुस्थिति से अवगत करायें। यदि निर्धारित अवधि में आपका संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post