पटना, कार्यालय कर्मचारी। राज्यभर के 4918 स्कूल के पास अब भी अपना भवन नहीं है। ये स्कूल दूसरे स्कूल के साथ मर्ज कर चला जा रहा है। इसका खुलासा जून में अधिकार के तहत दी गई जानकारी के बाद हुआ। सेंचुरी में करीब 74 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
एक ही परिसर में एक से अधिक स्कूलों का ऑपरेशन: राज्यभर में 700 स्कूल ऐसे हैं जो शिफ्ट में चल रहे हैं। अपना भवन नहीं होने के कारण एक ही स्कूल परिसर में एक से अधिक स्कूलों का संचालन हो रहा है। एक परिसर में एक से अधिक स्कल चलने से बच्चों की संख्या अधिक होती है। वहीं कई ऐसे भी स्कूल हैं जहां एक ही कमरे में तीन तीन कक्षाओं का संचालन होता है। राजधानी पटना में भी ऐसे कई स्कल
हैं, जहां दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाई जाती है। वर्ग कक्ष की कमी के कारण एक ही कमरे में दो-दो शिक्षक कक्षा लेते हैं।
Post a Comment