इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित बालिका मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक का नियोजन फर्जी साबित होते ही शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है। शिक्षक के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक अमित कुमार पिता चंद्रकेश राम गांव टूडपुर, पोस्ट मनिया, थाना भांवरकोल, जिला गाजीपुर यूपी के फर्जी कागजात के आधार पर बालिका मध्य विद्यालय इटाढ़ी में प्रखंड शिक्षक की नौकरी कर रहा था। उनकी पोल खुलते ही शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया। जांच में डिग्री फर्जी पाए जाने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक अमित कुमार के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार ने स्थानीय
थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है। दर्ज प्राथमिकी में उनसे पैसा वसूली का भी फरमान सुनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुजी अपने योगदान के समय से जितना पैसा सरकार से लिए हैं, उतना पैसा विभाग को लौटना होगा। @pky
Post a Comment