Bihar teachers news: राज्य में 6421 विद्यालय सहायक नियुक्त होंगे

 


पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति होगी। इन्हें 16 हजार 500 रुपये मासिक नियत वेतन मिलेगा। साथ ही 500 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि भी होगी। कैबिनेट से इसकी स्थिति पहले ही मिल चुकी है। अब शिक्षा विभाग ने इनके पदसृजन की जानकारी सोमवार को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेज दी है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि



ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए सृजित किये गये हैं। महालेखाकार को दी गयी जानकारी में शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय सहायक के पदों को विद्यालयवार चिन्हित करते हुए समेकित रूप से पदसृजन की सूचना संबंधित नियोजन इकाई को उपलब्ध करायेंगे। विद्यालय सहायकों के पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में



226, गोपलगंज में 185, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 एवं बेगूसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post