संसू, जागरण कहलगांवः उत्क्रमित उच्च विद्यालय सौर कहलगांव में कार्यरत एक शिक्षक पर विद्यालय की एक शिक्षिका को लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, पुलिस को मिले पत्र में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने की बात कही है। शिक्षिका नालंदा जिले की और शिक्षक परबत्ता थाना क्षेत्र के निवासी है। शिक्षिका के पिता ने कहलगांव थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। ग्रामीण राजेश सिंह, नीरज कुमार आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अविलंब शिक्षक एवं
प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई और तबादला किए जाने की मांग की है। कहलगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिका ने रजिस्ट्री डाक से पत्र लिख कर भेजा है कि हम दोनों बालिग हैं। शादी कर ली है। आवेदन के मुताबिक, नालंदा जिला शिवपुरी रामचंद्रपुर के कपिलदेव प्रसाद की 26 वर्षीय पुत्री का बीपीएससी से शिक्षिका पद के लिए चयन हुआ था। दो सितम्बर को स्कूल जाने के बाद लौटी नहीं। उसी विद्यालय के शिक्षक परबत्ता के जमुनिया निवासी चंद्रशेखर यादव ने बहला फुसलाकर कर भागकर ले गया है।
Post a Comment