Bihar teachers news: बच्चों की अधिक हाजिरी बनाने पर प्राचार्यों से सवा लाख वसूले

 बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी स्कूलों में बच्चों की अधिक हाजिरी बनाना कई एचएम को महंगा पड़ गया। उनसे 1.36 लाख रुपये की राशि की रिकवरी की गयी है।



एमडीएम डीपीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के हरगावां मध्य विद्यालय और गोलापुर प्राइमरी, इस्लामपुर के आत्मा मध्य विद्यालय, अस्थावां प्रखंड के महानंदपुर प्राथमिक विद्यालयों की जांच में बच्चों की अधिक हाजिरी बनाने की शिकायत सामने आयी थी। इसके बाद इन स्कूलों से एक लाख 36 हजार रुपये की रिकवरी एचएम से की गयी है।


कहां से कितनी राशि की हुई वसूलीः हरगावां स्कूल के प्रधानाचार्य से  84 हजार रुपये, गोलापुर के प्रधानाचार्य से 14 हजार रुपये, आत्मा के प्रधानाचार्य से 12 हजार रुपये तो महानंदपुर स्कूल के प्रधानाचार्य से 26 हजार रुपये की राशि की रिकवरी की गयी है। अन्य कई विद्यालयों में भी


खराब भोजन उपलब्ध होने की शिकायत मिल रही है। इसकी भी जांच करायी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post