मुजफ्फरपुर. सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को एक सितंबर से इ.शिक्षाकोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से हाजिरी बनानी है. ऐसे में विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं होते. वे सुबह हाजिरी बनाने के बाद निकल जाते हैं. साथ ही शाम में साथी शिक्षक के ही मोबाइल एप में लागइन करा एटेंडेंस आउट कर देते हैं. विभाग ने ऐसे कई शिक्षकों को चिह्नित किया है. इन शिक्षकों की हाजिरी मार्क इन किसी और मोबाइल से की गयी. वहीं संध्या में किसी अन्य मोबाइल में इंस्टॉल एप से उन्होंने
मार्क आउट किया. दोनों ही मोबाइल का आइपी एड्रेस विभाग ने एप के माध्यम से ट्रेस किया है. यह मामला तब सामने आया जब नियमित रूप से यह गतिविधि होने लगी. विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विभागीय नियम के उल्लंघन के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शिक्षक स्वयं जिम्मेवार माने जाएंगे. कहा गया है कि शिक्षकों को सुबह 8:50 पर स्कूल पहुंचना है और बच्चों के लिए 9 बजे से स्कूल का संचालन होना है. शिक्षक इ. शिक्षाकोष पर हर हाल में 9 बजे से पहले ऑनलाइन हाजिरी बनाना सुनिश्चित करेंगे. 4.30 के बाद ही शिक्षकों को अटेंडेंस आउट करना है.
Post a Comment