Bihar teachers news: फर्जी बीईटीईटी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाला गिरफ्तार

 


गया, हिन्दुस्तान टीम। फर्जी बीईटीईटी प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक की नौकरी पाने वाले को पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार किया है। हसनपुर के रहने वाले अशोक कुमार पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है। अशोक समेत चार लोगों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने जालसाजी के मामले में टिकारी थाने में 21 जून 2020 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के अनुसार बीईटीईटी के अंक पत्र की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की तरफ से करायी गई है। जांच में चार विद्यार्थी का अंक पत्र फर्जी पाया गया। इनमें राधिका कुमारी प्राथमिक विद्यालय



2015 में आवंटन के बाद नहीं किया था योगदान  गिरफ्तार अशोक समेत चार पर दर्ज है प्राथमिकी गोपालपुर में, मनोज कुमार प्राथमिक विद्यालय गुलरियाचक - 1 और बबिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर में योगदान दिया था। हालांकि अशोक कुमार पासवान ने आवंटित विद्यालय प्राथमिक विद्यालय, तेतरिया में योगदान नहीं किया। तमाम जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि फरार चल रहे एक प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। @pky

Post a Comment

Previous Post Next Post