Bihar teachers news:जिला के सभी सरकारी विद्यालयों की स्थिति से संबंधित मेगा निरीक्षण कार्य दूसरे दिन भी जारी


सीवान। मुख्य सचिव, बिहार, पटना के निर्देशालोक में जिला स्थित सभी सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सिवान ने जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को आदेशपत्र जारी कर विद्यालयों के निरीक्षण हेतु दिया निर्देश मुख्य सचिव, बिहार, पटना द्वारा जिला स्थित सभी सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण कराने के निदेश की दिशा में कार्य करते हुए जिलाधिकारी, सिवान द्वारा जिला स्तर से प्रतिनियुक्त प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड स्तर के सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों के जांच हेतु निदेश करते हुए पत्र जारी कर दिया गया है।




 संबंधित पदाधिकारी 05. सितम्बर. 2024 को विद्यालयों के निरीक्षण के बाद निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण, सिवान को विहित प्रपत्र में प्रदिवेदन उपलब्ध कराएंगे। जिसे निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण, सिवान समेकित कर जिलाधिकारी, सीवान के समक्ष प्रस्तुत


करेंगे। जिलाधिकारी, सीवान ने पदाधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में बेंच, डेस्क, बिजली, पंखे, बल्ब एवं ट्यूबलाइट की उपलब्धता, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की उपलब्धता, छात्र एवं छात्राओं के लिए शौचालयों की उपलब्धता और साफ-सफाई, शिक्षकों की उपस्थिति,


विद्यालयों में शिक्षण एवं अन्य कार्य की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफङ्क सफाई, उपलब्ध पुस्तकें, पुस्तकालयों की स्थिति, छात्र छात्राओं के बीच अनुशासन इत्यादि की जांच करने का निदेश दिया है।


जिलाधिकारी, सिवान के निदेश का अनुपालन करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों ने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को भी जारी रखा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने हेतु तत्परता अपने दायित्व के निष्पादन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। निरीक्षण से निश्चित रूप से विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं में विकास एवं पठन-पाठन के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों की समस्याओं को भी गंभीरता से जाना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post