पटना। राज्य में स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी। शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी इस माह के अंत तक तैयार हो जायेगी। स्कूल टाइमिंग पर भी जल्द निर्णय होगा।
ये घोषणाएं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में कीं। राजकीय समारोह का आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया था। राज्य में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 41 शिक्षकों को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सम्मानित किया। दूसरी ओर नयी दिल्ली के विज्ञान भवन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से देश भर के जिन 50 शिक्षकों को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया गया, उनमें बिहार के दो शिक्षक भी शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय समारोह में शिक्षक कल्याण कोष में सर्वाधिक राशि से योगदान देने वाले तीन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया।
Post a Comment