मोतिहारी, निप्र । बीपीएससी से नियुक्त कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उ माध्यमिक विद्यालय कोयला बेलवा की शिक्षिका स्वीकृति गुप्ता को सेवा मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में डीईओ संजीव कुमार ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि पदस्थापन के बाद से वे 18 नवंबर 23 से योगदान देकर विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनके प्रमाण पत्रों की समीक्षा में पाया गया कि वे सीटेट दिसंबर 23 में उत्तीर्ण हैं।
जबकि माध्यमिक विद्यालय के लिए नियमावली के तहत माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए एसटीईटी पेपर 1 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जिस पर उनका पक्ष लेने के लिए 22 जून 24 को सुनवाई निर्धारित की गयी। पुनः 25 जून 24 को सुनवाई होनी थी। इसमें भी श्रीमती गुप्ता अनुपस्थित रहीं। इसके बाद पुनः 16
जुलाई 24 को सुनवाई निर्धारित की गयी जिसमें वे उपस्थित हुयीं। जिसमें उनके द्वारा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र समर्पित करने के लिए समय की मांग की गयी। जिसके आलोक में पुनः 23 अगस्त 24 को सुनवाई निर्धारित की गयी। उक्त तिथि को भी वे अनुपस्थित रहीं। डीईओ के अनुसार श्रीमती गुप्ता अपने पक्ष में किसी प्रकार का साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण नहीं दिया @pk
Post a Comment