Bihar teachers news: शिक्षकों ने सीईओ दफ्तर पर किया धरना-प्रदर्शन

 देहरादून, विशेष संवाददाता। प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रदेशभर में मुख्य शिक्षाधिकारियों के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर धरना दिया। दून में बारिश के बावजूद शिक्षक धरने पर डटे रहे। संघ के प्रदेश और दोनों मंडलों के पदाधिकारी नौ सितंबर को निदेशालय में धरना देंगे, जबकि 10 सितंबर से जिलों की इकाइयां क्रमिक अनशन शुरू करेंगे।



राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए, जिससे स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित रहा। मयूर विहार स्थित सीईओ कार्यालय समक्ष दून जिला इकाई के नेतृत्व में सुबह दस बजे से लेकर अपराह्न पौने चार बजे तक धरना दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलदीप कंडारी की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री डा. हेमंत पैन्यूली, दून इकाई के जिला मंत्री अर्जुन सिंह पंवार के साथ ही सुभाष झल्डियाल, नागेंद्र पुरोहित, राकेश काला समेत कई शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।


आदेश निरस्त होने तक चलेगा आंदोलनः प्रदेश महामंत्री पैन्यूली ने बताया कि आंदोलन में देहरादून जिले के सभी छह ब्लाकों के पदाधिकारियों


के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकजुटता दिखाई। कहा कि जब तक सरकार प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का आदेश निरस्त नहीं करती आंदोलन को जारी रखा जाएगा। बताया कि दून जिले के 171 स्कूलों के 1590 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आंदोलन में शिरकत की।

Post a Comment

Previous Post Next Post