पटना. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने तीज जैसे त्योहार पर अवकाश की अवधि में बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने पर एतराज जताया है. उन्होंने व्रतियों की परेशानी को देखते हुए दो से सात सितंबर तक आवासीय प्रशिक्षण को संशोधित करते हुए आगे बढ़ाने का आग्रह किया है. पुष्कर ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख अनुरोध किया है कि भविष्य में आवासीय प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण त्योहार के अवकाश के दिनों में नहीं संचालित नहीं किया जाये.
Post a Comment