Bihar teachers news: विद्यालयों में छुट्टी, फिर भी तीज व्रत के दिन दिया जाएगा प्रशिक्षण

 


छपरा। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बिहार शिक्षा विभाग द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में तीज व्रत को लेकर विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया है।



इसके बावजूद भी विभाग द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को तीज व्रत के दिन भी प्रशिक्षण का आदेश जारी कर दिया गया है। आगामी दो सितंबर से सात सितंबर तक विभिन्न जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों पर होना सुनिश्चित किया गया है, लेकिन छह सितंबर को हरितालिका तीज व्रत है जिसे हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली महिला अपने सुहाग के लिए अवश्य करती हैं




और इस व्रत में निर्जला उपवास रखा जाता है। इस दिन आवासीय प्रशिक्षण में महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इस व्रत को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण का आदेश जारी होने से महिला शिक्षिकाओं में काफी नाराजगी है। विभाग सामाजिक स्तर के परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे शिक्षकों को बेवजह परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिक्षक नेता ने प्रशिक्षण तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध शिक्षा विभाग के अधिकारियों से किया @pky

Post a Comment

Previous Post Next Post