झाझा, नगर संवाददाता । झाझा के तीन शिक्षकों का स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। उक्त आदेश- 242 झाझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी ने 6 सितंबर 2024 की तिथि में ज्ञापांक-206 के तहत जारी पत्र में की है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखा के शिक्षक धनंजय
कुमार, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक निरंजन कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय गोदैया के शिक्षक अफताब आलम के नाम से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पूर्व गतिविधि हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान शिथिलता बरते जाने के विषय
तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 242 झाझा विस निर्वाचन क्षेत्र के पत्रांक 205 के प्रसंग में पत्र निर्गत किया है। पत्र में चर्चा है कि अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पूर्व कार्यक्रम अंतर्गत हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य दिनांक 20 अगस्त 2024 से प्रारंभ है जिसमें सभी बीएलओ के द्वारा बीएलओ
एप से हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य किया जा रहा है। आगे लिखा है कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि आपके द्वारा दिनांक 6 सितंबर 2024 तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जो बहुत ही खेद का विषय है। निर्वाचन जैसे कार्य में लापरवाही/ शिथिलता बरते जाने से बहुत ही गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।
Post a Comment