Bihar teachers news: तीन को मिला नियुक्ति पत्र, पांच को स्कूलों में करा दिया योगदान

 समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। बीपीएससी के माध्यम से समस्तीपुर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी मामले में नया खुलासा हुआ है। विभूतिपुर प्रखंड में नवसृजित नवटोलिया प्राथमिक विद्यालय में बीपीएससी से चयनित तीन शिक्षकों की जगह पांच शिक्षकों को योगदान करा लिया गया है। इस नए खुलासे से शिक्षा विभाग एक बार फिर कठघरे में आ गया है।



मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी से चयनित सीमा कुमारी, आरती सिंह और राजन कुमार को नवटोलिया प्राथमिक विद्यालय में योगदान के लिए भेजा गया था। सीमा कुमारी व आरती सिंह ने 18 नवंबर 23 को और राजन कुमार ने 21 नवंबर 23 को योगदान किया। इन तीनों के योगदान के बाद 29 नवंबर 23 को सुधांशु कुमार और शिल्पी कुमारी का योगदान लिया गया।


सूत्रों ने बताया कि सुधांशु और शिल्पी की गलत रौल नम्बर और एडमिट कार्ड


के आधार पर योगदान करने का पत्र दिया गया था। जिसकी जांच करने के बजाय स्कूल के एचएम अविनाश टंडन ने योगदान कराने के बजाय वेतन के लिए उपस्थिति प्रपत्र भी बना दिया। इस संबंध में एचएम से बताया कि सुधांशु व शिल्पी ने टीआरए वन में योगदान किया था। योगदान करने के 15 दिन बाद ही शिल्पी ने आना छोड़ दिया जबकि सुधांशु नियमित रूप से आ रहे हैं। लेकिन उन्हें वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। शिक्षकों में व्याप्त चर्चा के अनुसार बीईओ के खास लोगों में एचएम की गिनती होती है। विभूतिपुर के धोबीटोल स्कूल में बीईओ के हस्ताक्षर वाले पत्र के आधार पर ही तत्कालीन एचएम ने रंजना कुमारी का योगदान लिया था।


इंदू कुमारी का भी फर्जी तरीके से कराया गया था योगदानः समस्तीपुर। विभतिपुर के ही प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर, विशनपुर सिसबन्नी में भी एक और फर्जी शिक्षिका का योगदान कराया गया था। इंदू कुमारी को फर्जी तरीके से रौल नंबर 716825 व आईडी नंबर बीपीएसएएम 22316811844


पर योगदान कराया गया। डीईओ ने बताया कि संबंधित लोगों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post