मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के 3344 शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ मिला है। इन सभी शिक्षकों को कई सालों से यह लाभ लंबित था। इसमें प्रथम एमएसीपी के तहत 1321, दूसरे एमएसीपी के तहत 2348 और तीसरे एमएसीपी के तहत 1779 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। इसमें दो आदेशपाल व वरीय वेतनमान में 29 ऐसे शिक्षक हैं, जो पहली जनवरी 2009 के पहले प्रशिक्षित वेतनमान में 12 सालों की सेवा पूर्ण कर ली है। जिले के इन शिक्षकों को लाभ मिलने से खुशी की लहर दौड़ गई है। बिहार सरकार के द्वारा 2021 में ही
शिक्षकों को एमएसीपी लाभ देने से संबंधित पत्र निर्गत किया गया था। इसके बाद भी जिले में शिक्षकों को लाभ नहीं मिल पाया। जिससे शिक्षक काफी परेशान रहे। कई शिक्षक तो दिवंगत हो गये और कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये। पदाधिकारियों के द्वारा लगातार भुगतान के लिए निर्देश दिया गया। गया। भुगतान नहीं किये जाने के कारण इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाती रही है। लगातार कार्रवाई का निर्देश दिया गया। लेकिन भुगतान नहीं हो सका। पिछले दिन आरडीडी दरभंगा सत्येन्द्र कुमार ने भी अपने निरीक्षण के दौरान इस मामले में शीघ्र भुगतान करने का आदेश दिया था। शिक्षक संगठन ने पहल पर जतायी खुशी कार्यरत नियमित शिक्षक समन्वय समिति ने विभाग के इस निर्णय के आलोक में
जारी आदेश पर खुशी का इजहार किया है। संघ के अरुण चौधरी, काशी नारायण मिश्र, सतीश सिंह, नवनीत कुमार, मो. मुस्लिम, आत्म प्रकाश, संजय पासवान, मुजफ्फर हुसैन, राजेश रंजन, राजीव चौधरी, साबिर हुसैन और अन्य ने बताया कि संगठन के द्वारा इस भुगतान के लिए लगातार ज्ञापन दिया गया है। इसके लिए विभागीय कर्मी व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र भुगतान के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा किया गया। इन्होंने बताया कि डीईओ जावेद आलम ने दायित्व संभालने के साथ ही शिक्षकों के भुगातन की प्रक्रियाओं को पूरा करने की मॉनिटरिंग खुद करते रहे। इनके द्वारा संबंधित कर्मियों को लगातार मार्गदर्शन किया गया।
Post a Comment