Bihar teachers news:बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के विभिन्न जिलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। ये सभी विशेष शिक्षक होंगे, जो दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में दक्ष होंगे। प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) में 5534 और मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में 1745 पदों पर इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बीपीएससी के माध्यम से ही इनकी भी नियुक्ति होगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। विभाग की कोशिश है कि



■ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाएंगे शिक्षक


जल्द से जल्द इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बीपीएससी को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग विज्ञापन जारी करेगा। इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन दे सकेंगे। इस संबंध में पदाधिकारी बताते हैं कि कुल नौ तरह के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए इनकी नियुक्ति होगी। जो बच्चा देख नहीं पाता है, अथवा दृष्टि कम है, इसके लिए अलग-अलग विशेषज्ञ शिक्षक होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post