Bihar teachers news: राज्य के सरकारी स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान भी पढ़ाई होती रहेगी

 राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने कहा है कि प्रश्न पत्र -सह-उत्तरपुस्तिका 13 सितंबर तक रिसोर्स सेंटर और 14 सितंबर तक विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानाध्यापकों की यह जिम्मेदारी होगी कि प्रश्न पत्र-सह- उत्तरपुस्तिका की गोपनीयता बनाएं रखेंगे। एससीईआरटी ने कहा है कि 24 सितंबर को परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के



मूल्यांकन के लिए वीक्षकों की नियुक्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर की जाएगी। मूल्यांकन के दौरान स्कूलों में पढ़ाई चलती रहेगी। कक्षाएं बाधित न हो यह प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे। मूल्यांकन कार्य पूरी होने के बाद पांच अक्टूबर को सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी होगी, जिसमें अभिभावकों को बच्चों का प्रगति रिपोर्ट दिखाया जाएगा।


दोफीट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी:


परीक्षा में सभी शिक्षक सहयोग करेंगे। परीक्षा कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम से कम दो फीट अवश्य हो। परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के समय पेंसिल, रबड़, कटर, कलम, ज्यामितीय बाक्स, कार्ड बोर्ड आदि खुद लेकर आएंगे। परीक्षार्थियों को अगर प्रश्न पत्र समझने में परेशानी होगी तो इसमें शिक्षक सहयोग करेंगे। साथ यह भी निर्देशित किया गया है परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। इस दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर शिक्षक या प्रधानाध्यापक नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post