लगभग दो साल बाद टेस्ट टीम में शामिल हुए पंत


भास्कर न्यूज | मुंबई

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी है। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वे दिसंबर 2022 में ही आखिरी टेस्ट भी खेले थे। इसी बीच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम में केएल राहुल की भी वापसी हुई है, जो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज के पहले टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे। उस सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने अपनी जगह बरकरार रखी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे रजत पाटीदार, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल और मुकेश कुमार को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान निजी ब्रेक पर रहे विराट कोहली टेस्ट टीम में लौट आए हैं।




रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेलना है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि अश्विन, जडेजा और अक्षर के रूप में स्पिन विकल्प टीम में मौजूद हैं। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत


बुमराह, यश दयाल।

Post a Comment

Previous Post Next Post