बार-बार चेक करने से कम हो जाएगा आपका Cibil Score? RBI ने बदल डाला इससे जुड़ा 'हार्ड' नियम- पढ़ा क्या |

 सिबिल स्कोर क्या है?

 सिबिल स्कोर एक थ्री पॉइंट का नंबर होता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिटवर्थिन्स को इंगित करता है। यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, जिसमें 750 या उससे ऊपर का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है। 



15 दिन में मिलेगा Cibil Score

नए नियमों के मुताबिक, अब ग्राहकों का सिबिल स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होगा. ये नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. RBI के मुताबिक, बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब क्रेडिट स्कोर को जल्दी अपडेट करेंगे. मतलब हर महीने की 15 तारीख और महीने के अंत में सिबिल स्कोर अपडेट किया जा सकता है. 


बार-बार Cibil स्कोर चेक करने से क्या होता है?

आम तौर पर, जब आप खुद अपना Cibil स्कोर चेक करते हैं, तो इसे "सॉफ्ट इंक्वायरी" कहा जाता है. सॉफ्ट इंक्वायरी आपके स्कोर को प्रभावित नहीं करती है. लेकिन जब कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है, तो इसे "हार्ड इंक्वायरी" कहा जाता है. हार्ड इंक्वायरी आपके Cibil स्कोर को कुछ पॉइंट्स से घटा सकती है.


RBI का नया नियम

RBI ने हाल ही में कुछ नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत अब हार्ड इंक्वायरी की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब अगर कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन बार-बार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है, तो इससे आपके स्कोर पर पहले की तुलना में ज्यादा असर पड़ सकता है. यह नियम उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं. 


ये भी हैं क्रेडिट स्‍कोर गिरने की वजह

क्रेडिट स्‍कोर 300 से 900 के बीच निर्धारित किया जाता है. आमतौर पर 750 से ज्‍यादा क्रेडिट स्‍कोर को अच्‍छा माना जाता है. बता दें क्रेडिट स्‍कोर गिरने की मुख्‍य वजह बेशक तय समय में लोन रीपेमेंट न करना है, लेकिन इसके अलावा भी कई फैक्‍टर्स आपके स्‍कोर को प्रभावित करते हैं. 


और किन वजह से गिरेगा सिबिल?

क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो गड़बड़ होना. कम समय में कई बार लोन के लिए अप्लाई करना. लोन सेटलमेंट करना. किसी ऐसे व्‍यक्ति का लोन गारंटर बनना जो समय से लोन न चुकाए. क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर न करना आदि. 


कैसे बचें Cibil स्कोर घटने से?

बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें: हर आवेदन पर आपके स्कोर पर हार्ड इंक्वायरी होती है. अपने Cibil स्कोर को मॉनिटर करें: लेकिन इसके लिए Cibil की आधिकारिक वेबसाइट या RBI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान का ही इस्तेमाल करें. अपने क्रेडिट हिस्ट्री को सुधारें: समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करके आप अपने Cibil स्कोर को बेहतर बना सकते हैं. 



Post a Comment

Previous Post Next Post