शहरी क्षेत्र के 125 अध्यापकों ने नहीं बनाया आनलाइन उपस्थिति
शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी शिक्षक आनलाइन अटेंडेंस नहीं बना रहे है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गुरुवार को 620 शिक्षकों ने आनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाया है। आनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने वाले में सबसे अधिक नगर निगम क्षेत्र के 125 शिक्षक हैं। इसके अलावा नारायणपुर 34, नाथनगर में 34, नवगछिया में 33, पीरपैंती में 85, रंगरा चौक में 1, सबौर में 19, सन्हौला में 48, शाहकुंड में 24 और सुल्तानगंज में 33 जबकि बिहपुर में 3, गोपालपुर में 2, गोराडीह में 32, इस्माइलपुर में 9, जगदीशपुर में 31, कहलगांव में 101 शिक्षक आनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने वालों में शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम इलाके जिन स्कूलों में आनलाइन अटेंडेंस नहीं बना है, वहां के शिक्षकों की शिकायत यह है कि हमारे यहां नेटवर्क की समस्या है। वहीं आपको बता दें कि जिले में ई-शिक्षा कोष पोर्टल 15971 शिक्षक हैं। जिनमें गुरुवार को 12087 ने सेल्फ अटेंडेंस बनाया, जबकि 1551 शिक्षकों ने पोर्टल पर मार्क आन ड्यूटी दर्ज किया। विभागीय पदाधिकारी ने कहा
कि नजर रखी जा रही है।
Post a Comment