अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में 8वीं के छात्र ने कॉपी में लिखी शायरी, हुआ वायरल
एक वह समय था जब पढाई में कमजोर छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए भावुक बातें लिखा करते थे. पढाई से दूर भागने वाले छात्र परीक्षक से पास करने की विनती करते थे. उत्तर पुस्तिकाओं में सवालों के जवाब में ऊट-पटांग किस्से-कहानियां भी लिखा करते थे.
वर्तमान दौर में छात्र मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों को ही शेरों शायरी पढ़ा रहे हैं. शेरो शायरी से भरी उत्तरपुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आठवीं कक्षा के छात्र संस्कृत विषय के प्रश्न के उत्तर में अश्लील शायरी लिखी है. वहीं एक प्रश्न के उत्तर में शिक्षण व्यवस्था पर चोट किया है. छात्र ने अपने उत्तर में लिखा है कि शिक्षक को केवल वेतन से मतलब है. सरकार भी निकम्मी है, जो इन शिक्षकों को वेतन देती है.
शिक्षक सुबह से शाम तक मोबाइल में लगे रहते हैं, जिससे हम पढाई में पिछड़ गये हैं. संस्कृत के ही उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने प्यार व मुहब्बत की बातें लिखी है. छात्र ने एक प्रश्न के उत्तर में लिखा है कि प्यार करना है, तो किसी फीमेल से न करके वतन से करो. दूसरे प्रश्न के उत्तर में लिखा है कि जीवन में एक गर्लफ्रेंड जरूर रखो. अब इस छात्र की उत्तरपुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रबुद्ध वर्गों का कहना है कि कम उम्र के छात्रों द्वारा ऐसी हरकत करना चिंता की बात है. इसके लिए हमारा समाज व परिवेश भी दोषी है. यह मामला बड़हिरया प्रखंड का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
Post a Comment