5.50 लाख अध्यापकों को साइबर व डाटा सुरक्षा, नेटवर्किंग का प्रशिक्षण मिलेगा
बिहार के 76 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 5.50 लाख शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें साइबर सुरक्षा, डिजिटल लॉकर, डाटा सुरक्षा, नेटवर्किंग, फाइल एक्सेस, मटेरियल सर्च सहित अन्य जानकारियां दी जाएंगी। इसके साथ ही शिक्षकों को सोशल मीडिया के बारे में भी बताया जाएगा। ताकि वे उसका इस्तेमाल बच्चों को पढ़ाने में कर सकें। इस ट्रेनिंग का मकसद शिक्षकों को प्राइवेट स्कूलों की तरह अपडेट करना है। जिससे वह छात्र और अभिभावक को साइबर सुरक्षा, डाटा सुरक्षा, डिजिटल लॉकर संबंधी जानकारी दे सकें। छात्रों को पढ़ाने के लिए मोबाइल, कंप्यूटर पर विषय की तलाश आसानी से कर सकें।
बच्चों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल बताएंगे
शिक्षक प्रशिक्षण लेने के बाद उसकी जानकारी छात्रों को भी देंगे। छात्रों को वह डिजिटल वर्ल्ड की जानकारी कई टुकड़ों में देंगे। जिससे बच्चों को अच्छी तरह से समझ आए। शिक्षक स्कूल के छोटे छात्रों को मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताएंगे। जबकि बड़े छात्रों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल, साइबर सुरक्षा और आवश्यकता अनुसार पढ़ाई से संबंधित सामग्री की तलाश के बारे में जानकारी देंगे। हालांकि यह प्रशिक्षण निर्धारित समय में नहीं होगा। पढ़ाई के साथ ही छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में 1.50 करोड़ छात्र पढ़ते हैं। इसमें 80 लाख से अधिक छात्र 1 से 5वीं कक्षा में हैं।
Post a Comment