छात्र की पिटाई, मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किया गिरफ्तार

छात्र की पिटाई, मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किया गिरफ्तार

 

छात्र की पिटाई, मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किया गिरफ्तार


छात्र की मां ने आरोप लगाया है कि बच्चे की पिटाई के दौरान स्कूल स्टाफ खड़ा होकर देखता रहा। किसी भी शिक्षक या कर्मचारी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।



पुरदिलनगर के श्री राधा-कृष्ण पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


मोहल्ला जलेसरी गेट पुरदिलनगर सिकंदराराऊ निवासी हरदेवी पत्नी भगवान सिंह ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा संदीप पुरदिलनगर स्थित श्री राधा-कृष्ण पब्लिक स्कूल में कक्षा-8 में पढ़ता है। 26 सितंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे बेटे संदीप को स्कूल के अध्यापक हिमांशु ने होमवर्क न करने पर डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके पैर में काफी चोट आई है। चोट के गहरे निशान बन गए हैं। महिला ने बताया कि घटना के दौरान स्कूल स्टाफ खड़ा होकर देखता रहा। किसी भी शिक्षक या कर्मचारी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। परिजनों ने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post