पूर्वी यूपी समेत अभी यहां थोड़ा और बरसेंगे बदरा, नवरात्रि शुरू होने से पहले जानें आपके शहर के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अब थम गया है. अभी सुबह-शाम का मौसम सुहावना बना हुआ है. देशभर में मॉनसून की विदाई से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. कुछ इलाकों में उमस बढ़ गई है, तो कुछ में बाढ़ जैसे हालात हैं. दिल्ली-एनसीआर में अभी लोग उमस से परेशान हैं. वहीं यूपी में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से थोड़ी राहत मिली है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम
1 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है. जिसकी वजह से कई जिलों में बादल खुलकर बरसे. पिछले कुछ दिनों तो कई जिलों में इतनी अधिक बारिश हुई की पूरा जनजीवन ही प्रभावित हो गया. बाढ़ और बारिश से लोग परेशान हो गए. मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं. 1 अक्टूबर के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि लगातार हो रही भारी बारिश थम गई है. कुछ जिलों में कल भी रूक- रूक कर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की उम्मीद है.
कोई चेतावनी नहीं
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे यूपी में मानसून सामान्य रहा. इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. औज मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं है.
Post a Comment