प्रधानाध्यापकों पर गिरी बीएसए की गाज, एक सस्पेंड, एक का वेतन रोका

 प्रधानाध्यापकों पर गिरी बीएसए की  गाज, एक सस्पेंड, एक का वेतन रोका


चित्रकूट, 4 अक्टूबर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कलारनपुरवा में जिलाधिकारी की विद्यालय नहीं आते इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और छात्र-छात्राओं का भविष्य अन्धकारमय है। 



इस अध्यक्षता में आयोजित ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम के दौरान विनोद सिंह ने शिकायत किया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय चकौर के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय नियमित रूप से पर 2.50 बजे बीएसए बीके शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। 28 सितम्बर के उपरान्त 4 अक्टूबर को विद्यालय में उपस्थित हुये हेडमास्टर संतोष कुमार 2 अक्टूबर को भी विद्यालय में उपस्थित नहीं रही विद्यालय का परिवेश गन्दा पाया गया विद्यालय में रंगाई पोताई नहीं कराई गयी नामांकित 194 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 110 उपस्थित पाये गये। छात्र संख्या न्यून पाई गई। विद्यालय का शैक्षिक स्तर अत्यन्त कमजोर पाया गया ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक को स्वेच्छाचारिता किये

Post a Comment

Previous Post Next Post