हर विद्यालय में हो इको क्लब का गठनः वीके शर्मा
महानिदेशक स्कूल शिक्षा उतर प्रदेश के आदेशनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा के कुशल निर्देशन में जनपद के विद्यालयों में इको क्लब का गठन किया जाना है जो लाइफ मिशन के तहत कार्य करेगा के क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पी एम श्री कंपोजिट स्कूल कछार पुरवा चित्रकूट में इको क्लब का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने तथा सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें नोडल शिक्षक विद्या सागर सिंह ने बच्चों को बताया कि मिशन लाइफ के तहत स्कूलों के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में सहायता प्रदान करते है। इसमें किचेन गार्डन बनाना, सब्जियां उगाना तथा विभित्र प्रकार के खेल सामिल है जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हैं
ऊषा रानी त्रिपाठी ने कहा कि सभी बच्चे पर्यावरण को स्वच्छ रखें तथा एक एक पेड़ जरुर लगाएं तथा अपने आस पास के लोगो को पर्यावरण की हरियाली के बारे अवश्य बताएं।
Post a Comment