शिक्षकों की मनमानी बंद हो-डीएम
हमीरपुर 4 अक्टूबर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत मिशन एवं आपरेशन कायाकल्प की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को जो दायित्व दिए गए हैं उनका सही ढंग से निर्वहन किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं यथा पेयजल शौचालय लाइट फर्नीचर जैसी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
बज्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। स्कूलों की छोटी-मोटी कमियों को दूर किया जाए। आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित पुरुष व महिला हेतु अलग-अलग शौचालय, टाइलीकरण, फ नीचर आदि पैरामीटर में प्रभावी ढंग से प्लान बनाकर सभी स्कूलों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की जाय। बीएसए व एबीएसए द्वारा स्कूलों का अज्छे ढंग से पर्यवेक्षण किया जाय। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्र नाथ यादव, बीएसए आलोक सिंह, समस्त खंड शिक्षाधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे
Post a Comment