औचक निरीक्षण : अपर मुख्य सचिव अचानक पहुंचे विद्यालय के द्वार तो कमियां दिखीं हजार

 औचक निरीक्षण : अपर मुख्य सचिव अचानक पहुंचे विद्यालय के द्वार तो कमियां दिखीं हजार

पुराने जमाने में लोकहित की चिंता करने वाले राजा वेश बदलकर क्षेत्र में निकलते थे, ताकि प्रजा का हाल जान सकें, कहीं गड़बड़ी मिलने पर दोषी कड़े दंड के भागी होते थे। 




अब प्रजातंत्र है, कर्तव्यनिष्ठ लोकसेवक भी पहचान छुपाकर व्यवस्था का हाल जानने निकलते हैं। ऐसे ही लोकसेवक शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव डा. एस सिद्धार्थ हैं। वे पहचान छुपाने को अपने वाहन का बोर्ड ढंककर मंगलवार को अचानक गया के बाराच‌ट्टी प्रखंड पहुंचे. एक-एक कर तीन विद्यालयों के द्वार पहुंचे, इस क्रम में उन्हें कई कमियां दिखीं 10 बजकर 15 मिनट पर बाराच‌ट्टी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदेया के रास्ते में भदेया बाजार में ही कई छात्राएं स्कूल जाती दिखीं। वे पैदल ही उनके साथ हो लिए और सबसे पहले उनसे स्कूल पहुंचने में देरी का कारण पूछा। । 

छात्राओं ने अलग-अलग कारण बताए। इसके बाद उनसे विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद विद्यालय के बाहर ही अपनी गाड़ी रोकवाकर अंदर प्रवेश किया। शिक्षक पहले तो जान नहीं पाए कि कौन आ रहे हैं, परंतु जिसने पहचाना वह अवाक रह गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post