गृहकार्य पूरा नहीं करने पर विद्यार्थी को बेरहमी से पीटा
होमवर्क पूरा नहीं करने पर चौथी क्लास के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना सदर थाना के यादव नगर रोड स्थित एक निजी स्कूल की है। डंडे की चोट से छात्र के हाथ-पैर सहित पूरे शरीर पर पड़ा काला निशान शिक्षक की बर्बरता की कहानी बयां कर रहा है।
जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ. अजय कुमार ने बताया कि बच्चे का एक्स-रे कराया गया है। छात्र अप्रैल से स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था। शनिवार की रात शिक्षक पुष्कर कुमार बच्चों को पढ़ाने के लिए आए। इसी क्रम में बच्चे से पांच प्रश्न पूछे। उसने चार का जवाब दिया। एक का जवाब नहीं देने पर शिक्षक आगबबूला हो गए। खजूर के डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी।
Post a Comment