पदस्थापन और स्थानांतरण नीति लागू : दिव्यांगों को प्राथमिकता
नयी नीति के मुताबिक, दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, विधवा, परितक्य तथा महिला शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षिका के पति पदस्थापन के आधार पर भी प्राथमिकता मिलेगी। महिला शिक्षकों का तबादला उनके तथा पति के गृह पंचायत-नगर निकाय में तबादला नहीं होगा। महिला शिक्षिका जहां पर अभी हैं, वहां भी स्थानांतरण नहीं होगा। असाध्य रोग में कैंसर को रखा गया है।
Post a Comment