सुघराईन में अध्यापिका का शव पंखे से लटका मिला
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, एक संवाददाता। पूर्वी प्रखंड में तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के सुघराइन गांव में किराये के मकान में रह रही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुघराईन में कार्यरत शिक्षिका का शव रविवार को पंखे से लटका हुआ मिला। शिक्षिका के पंखे में लटके होने की जानकारी मिलते ही गांव सहित आसपास में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिक्षिका की मौत की खबर सुनकर उनके सहकर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
शिक्षिका की पहचान गोपालगंज के बंकीखाल गांव निवासी राधेश्याम विद्यार्थी की पुत्री निक्की कुमारी 24 साल के रूप में कि गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निक्की गांव के राजा पोद्दार के मकान में किराए पर रह रही थी। रविवार को दिन के काफी दिन चढ़ने के बाद जब निक्की का कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोलने पर वे सभी हक्का बक्का रह गए। निक्की का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका था। बताया जाता है कि उसके पांव जमीन से सटा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को
दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी वहां पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर स्थिति यथावत बनाए रखने को कहा। प्रारंभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा है। (
थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी आयी थी। आत्मा हत्या या हत्या का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चलेगा। उन्होंने बताया कि निक्की के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसकी भी जांच करवायी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि निक्की के परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। वे लोग दरभंगा में डीएमसीएच पर पहुंचेंगे। इधर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर से लोगों में विभिन्न
Post a Comment