सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में भी कंप्यूटर अध्यापकों की तैनाती की जायेगी

सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में भी कंप्यूटर अध्यापकों की तैनाती की जायेगी


राज्य के मध्य विद्यालयों में भी स्थायी रूप से कंप्ट्यर शिक्षक तैनात किये जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी के तहत कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नियमावाली बनाने में विभाग जुट गया है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि प्रारंभ से ही सरकारी स्कूल के बच्चों को भी कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए विभाग की ओर से यह पहल की गयी है। वर्तमान में राज्य के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (कक्षा नौ से। 12) कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं।



 इसी तर्ज पर मध्य विद्यालयों में भी कंप्यूटर शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। इनकी नियुक्ति नियमावली पूरी होने के बात इनके पदों के सृजन पर विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा। इसके बाद पद सृजन पर कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। राज्य में करीब 28 हजार मध्य विद्यालय हैं। हालांकि, मध्य विद्यालयों के लिए कंप्यूटर शिक्षकों के कितने पद सृजित किये जाएंगे, इस पर अभी कोई सहमति नहीं बनी है। इन कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी स्थायी पदों पर करने की सैद्धांतिक सहमति विभाग में बनी है। इनकी नियुक्ति भी बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से करायी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post