पटोरीजी का त्यागपत्र, बीपीआरओ ने दिया काम बढ़ाने का आरोप

पटोरीजी का त्यागपत्र, बीपीआरओ ने दिया काम बढ़ाने का आरोप

 पटोरीजी का त्यागपत्र, बीपीआरओ ने दिया काम बढ़ाने का आरोप


पटोरी के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुंदन ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अधिकारियों द्वारा दबाव देने, अत्यधिक कार्य बोझ देने, वेतन लंबित रखने आदि दर्जनों आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा जिला पंचायती राज पदाधिकारी, समस्तीपुर को भेज दिया है। त्यागपत्र की प्रति उन्होंने बीडीओ, एसडीओ व डीएम को भी भेजी है।



उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है कि मैं शाहपुर पटोरी प्रखंड में पदस्थापित हूं एवं मोहनपुर प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में हूं। वर्तमान में मैं बिना संसाधन के विभागीय कार्य करने में असमर्थ हूं।


अतः स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहा हूं


उन्होंने लिखा है कि विगत कई माह से वेतन भुगतान समय पर न होने, गाड़ी भाड़े का 9 माह का लंबित भुगतान नियम के विरुद्ध आदेश देकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पटोरी द्वारा कराए जाने, अत्यधिक दबाव एवं कार्य बोझ देकर विभागीय कार्यों के ससमय संपादित नहीं होने देने, मात्र एक कर्मी द्वारा प्रखंड कार्यालय का काम निपटाने, मेरे बिना सहमति के प्रतिनियुक्ति करने, कार्यालय व्यय नहीं मिलने, कार्यालय का कंप्यूटर सिस्टम एक सप्ताह से खराब रहने, परिवादियों द्वारा उच्चधिकारियों से मिलकर दबाव दिलवाने, जनप्रतिनिधियों द्वारा कमजोर होने के कारण सहयोग नहीं करने, पंचायत सचिव व कर्मियों द्वारा आदेश की बार बार अवहेलना करने जैसे आरोप लगाए हैं। पटोरी के बीडीओ कुंदन ने कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। वे पिछले कुछ माह से जब भी मिलते थे तो पारिवारिक तनाव की बात कहकर पद से इस्तीफा देने की बात कहते थे। अधिकारियों पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे तथ्यहीन हैं। वैशाली के रहने वाले हैं कुंदन ठाकुर : बीपीआरओ वैशाली जिले के जंदाहा के रहने वाले हैं। बीपीएससी की परीक्षा पास कर वे इस पद पर चुने गए थे। उनकी पहली नियुक्ति पटोरी प्रखंड में हुई थी। जुलाई 2022 में कुंदन ठाकुर ने बीपीआरओ के पद पर पटोरी प्रखंड में योगदान दिया था। इससे पूर्व वे इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होने के बाद उनका चयन बीपीआरओ के पद पर हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post