अजब गजब : बीडीओ के नेम प्लेट वाले वाहन के आगे बिहार का व पीछे यूपी का नंबर

अजब गजब : बीडीओ के नेम प्लेट वाले वाहन के आगे बिहार का व पीछे यूपी का नंबर

 अजब गजब : बीडीओ के नेम प्लेट वाले वाहन के आगे बिहार का व पीछे यूपी का नंबर


संसू जागरण सौरबाजार ( सहरसा): परिवहन एक्ट का उल्लंघन करने पर आम लोगों से जुर्माना वसूला जाता है। लेकिन, जब पदाधिकारी ही गलती करे तो उनसे कौन जुर्माना लेगा। बीडीओ, सौरबाजार के नेम प्लेट वाले वाहन में आगे और पीछे अलग-अलग नंबर (पंजीयन) चर्चा का विषय बना रहा। गुरुवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ का नेम प्लेट लगी एक गाड़ी लगी थी। जिस पर आगे बिहार का तो पीछे यूपी का नंबर प्लेट लगा हुआ था। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। संशय बना हुआ है कि कौन नंबर सही है और कौन गलत है। यह बात तो परिवहन विभाग के पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद ही पता चल पाएगा। स्थानीय लोगों ने बीडीओ के इस नंबर प्लेट लगी गाड़ी की जांच करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि सरकारी पदाधिकारी के बोर्ड लगी हुई गाड़ी की आड़ में कोई गलत काम तो नहीं हो रहा है।



क्योंकि, सहरसा में पिछले दिनों एक वरीय पदाधिकारी के नंबर प्लेट लगी गाड़ी से शराब की ढुलाई की जा रही थी। जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था। सौरबाजार बीडीओ की सरकारी गाड़ी पिछले कई महीनों से खराब पड़ी है। इसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है और निजी गाड़ी का उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में बीडीओ नेहा कुमारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post