विद्यालयों में लगाएं अध्यापको का फोटो
प्रदेश में सरकारी शिक्षकों का फोटो उनके पदस्थापन वाले स्कूल में लगाने के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इसको राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एवं एसएसए) को इसका अनुपालन 13 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से करने को कहा।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन सिंह ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसा नहीं करना स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के अलावा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। यह हालत तब है, जबकि ऐसा करने के लिए सभी अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को इस साल फरवरी में ही निर्देशित किया गया था। करीब आठ महीना बीतने के बाद भी आदेश का न तो अनुपालन हुआ और न ही इससे संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराई गई। इसलिए 13 अक्टूबर तक शिक्षकों का फोटो उनके पदस्थापन वाले स्कूल में अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित किया जाए। डीईओ व डीपीओ इसके अनुपालन की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह योजना लाई गई है, ताकि विद्यालयों के निरीक्षण के समय निरीक्षी पदाधिकारी को किसी भी तरह की परेशानी न हो .
Post a Comment