सितम्बर माह का वेतन भुगतान में विलंब करने के संबंध में स्पष्टीकरण हेतु
वेतन भुगतान माह के अंतिम दिन कोषागार / बैंक को भेज दिया जाय, ताकि माह के पहले तारीख को सभी शिक्षक /कर्मी का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए पूर्व में आपको निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक माह के 25 तारीख से आप वेतन भुगतान की सम्पूर्ण तैयारी शुरू कर दे और इस संबंध में लगातार मौखिक रूप से आपको निर्देशित / आदेशित किया जाता रहा है। इनके बावजुद आपके द्वारा इन कार्यों में कोई रूची नहीं ली गई, जिससे आज दिनाक-01 10.2024 को भी आपके शाखा से संबधित मासिक वेतन भुगतान नहीं भेजा जा सका है, जो आपके कर्तव्यहीनता, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता का घोतक है।
अतः इस संबंध में आप स्पष्ट करे कि क्यों नहीं आपके एक दिन का वेतन कटौती करते हुए आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय। साथ ही अगर किसी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 26 तारीख तक बेलन विपत्र उपस्थापित नहीं किया गया, तो इस संबंध में आपके द्वारा क्या करवाई किया गया या क्या पत्रचार किया गया. इस संबध में विवरण अंकित करें। साथ ही मासिक वेतन भुगतान हेतु दिनाक 02.10.2024 को भी कार्यालय खुला रहेगा, आप सभी कार्यालय में ससमय उपस्थित होकर दिनांक-02 10.2024 तक सभी प्रकार का लंबित वेतन भुगतान मेज दें। दिनाक 02 10.2024 के बाद किसी भी तरह की लंबित वेतन भुगतान/मासिक वेतन भुगतान लंबित होने की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई हेतु क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सारण प्रमण्डल, छपरा को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा।
Post a Comment