बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के संबंध में।

 बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के संबंध में


उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र का सन्दर्भ लेना चाहेंगे, जिसके माध्यम से निदेश दिया गया है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की e- Shikshakosh मोबाइल ऐप पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर 1 अक्टूबर, 2024 से वेतन भुगतान किया जायेगा। इस क्रम में अंकित करना है कि राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण कतिपय विद्यालयों का संचालन प्रभावित हुआ है, जिस कारण इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति (Self Attendance) दर्ज करना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिला पदाधिकारी को केवल बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक / शिक्षक को मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति (Self Attendance) दर्ज करने से मुक्त करते हेतु निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया जाता है। इस कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक / शिक्षक, जो मोबाइल ऐप के माध्यम न से उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहें है, की विद्यालयवार सूची तैयार की जायेगी एवं सूची में यह भी अंकित किया जाय कि किस तिथि से किस तिथि तक इन प्रधानाध्यापक / शिक्षक को मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करना है। यदि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक / शिक्षक को किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है, तो ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक / शिक्षक द्वारा "विद्यालय से बाहर की ड्यूटी (Mark on Duty)" दर्ज किया जायेगा।



उपर्युक्त के आलोक में निदेश दिया जाता है कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत ऐसे प्रधानाध्यापक / शिक्षक, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहें है, की विद्यालयवार सूची तैयार कर उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किया जाय।


Post a Comment

Previous Post Next Post