जरूर देखें, शिक्षा का हाल : शिक्षिका को नही आया जोड़ना और भाग करना क्या होगा राज्य के बच्चों के भविष्य का देखे पूरा वीडियो
ये यूपी से बिहार शिक्षक की नौकरी करने आयी है बीपीएससी से इनका सेलेक्शन हुआ है इनसे जो सवाल हुआ उसका कोई जबाब नहीं दे पायी पहले शिक्षामित्र के योग्यता पर सवाल उठा तब सरकार ने अयोग्य शिक्षकों को फ़िल्टर करना शुरु किया फिर व्यवस्था बदल कर शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के हाथों मे दे दी वहां से भी अगर ऐसे शिक्षक फ़िल्टर नहीं हो पाये तो सवाल बीपीएससी पर उठता है क्या ऐसे शिक्षकों के लिए ट्रेन लेट होने पर परीक्षा का शेड्यूल बढ़ा दिया गया था? क्या इन शिक्षकों के लिए भाषा की अनिवार्यता समाप्त की गयी थी ? किसको लाभ पहुंचाए अतुल प्रशाद इसकी जांच हो आखिर बीपीएससी जैसे आयोग से ऐसे शिक्षक क्यों नहीं फ़िल्टर हो पाये ? ऐसे अयोग्य शिक्षकों को बहाल करने वाले जिम्मेदारों पर कब कार्रवाई होगी ?
Post a Comment