स्कूली बच्चों के बताए पसंदीदा पर्यटन केंद्रों का होगा विकास
स्कूली बच्चों के बताए पसंदीदा पर्यटन केंद्रों का विकास किया जाएगा। इस बाबत बिहार समेत देशभर के पर्यटन स्थलों, विरासतों के विकास के लिए केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
इसमें बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों भी शामिल होंगे। 'देखो अपना देश पीपुल्स च्वाइस 2024' सर्वेक्षण में बिहार के करीब 76 हजार सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। बच्चे बताएंगे कि बिहार समेत अन्य राज्यों में कौन सा पर्यटन स्थल उनका पसंदीदा है, या कौन सा पर्यटन स्थल घूमने की वे इच्छा रखते हैं। इसी फीडबैक के आधार पर जिन पर्यटन स्थल के लिए सर्वाधिक सुझाव बच्चों की ओर से आएंगे, उन पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। इन पर्यटन स्थलों पर आसानी से कैसे पहुंचा जा सकता है,
इस पर कार्य किया जाएगा। सभी विभाग को लिखा गया पत्र : बच्चे आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व विरासत स्थल, प्रकृति और वन्य जीवन साहसिक गतिविधियां व अन्य के लिए फीडबैक देंगे। शिक्षा मंत्रालय ने बिहार समेत सभी राज्यों के स्कूलों के बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।
दूसरी तरफ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान) को जिला अंतर्गत स्कूलों
में सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए निर्देश जारी किया है। मालूम हो कि केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से बिहार समेत देश के अन्य राज्यों के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों की पहचान कर उसका विकास करने के लिए यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में फीडबैक लिया जाएगा।
Post a Comment